22 खिलाड़ी हुए राज्य स्तर पर चयन, करेंगे झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व
डूंडलोद।69वीं जिला स्तरीय अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद ने 15 गोल्ड, 17 सिल्वर एवं 33 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 65 मैडल जीते। कोच रमेश जांगिड़ ने बताया कि इस वर्ष आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों में विद्यालय के 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर तैराकी व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग टीटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विनर ट्रॉफी तथा 19 वर्षीय छात्र वर्ग टीटी, 17 वर्षीय छात्रा वर्ग बैडमिंटन, 19 वर्षीय छात्र वर्ग बैडमिंटन, स्कैटिंग तथा चेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर द्वितीय रनर की ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रकार विद्यालय ने कुल आठ ट्रॉफी अपने नाम की। अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में विद्यालय के दिव्यांश लोहिया, जुबिन, रिया, आयुषी, मीत, वर्णिमा, लवजीत, कृष्णा मीणा, माही, दिशानी, अंशु, अनूप, सूर्य प्रताप, ग्रंथ, प्रिंस कृष्णियां, वंश चौधरी, अर्जुन, गौरव, निमेश, जसकरण, कनिष्का शर्मा तथा गीतांशु का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए चयन हुआ है। सम्मान समारोह में प्राचार्य धनंजय लाल ने कहा कि विद्यालय से प्रत्येक वर्ष खिलाड़ी अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। संस्था निदेशक सुल्तान सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी वितरित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की लगन व अथक परिश्रम तथा कोचों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कोच रमेश जांगिड़, पवन कुमार, कैमई, विनित अधिकारी, अंजली धायल तथा विजेन्द्र शेखावत उपस्थित थे।
चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति