झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभागए झुंझुनूं द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिले के आदर्श विद्या मंदिर मंडावा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ओला के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिले के आदर्श विद्या मंदिर मंडावा शिक्षण संस्थान में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं की टीम ने आदर्श विद्या मंदिर मण्डावा के स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई एवं बच्चों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धाराओं व विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। बाल विवाह में शामिल होने वाले रिश्तेदारों, हलवाई, टेंट वाले, डीजे वाले, पंडित इत्यादियों को होने वाली सजा के प्रावधानों के बारे बताया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन झुंझुनूं के परियोजना समन्वयक महेश कुमार मांजू, काउंसलर अरविंद कुमार एवं केस वर्कर नरेंद्रसिंह भाटी ने स्कूल के समस्त स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह एवं बाल शोषण के शिकार बच्चों की सूचना होने पर अतिशीघ्र चाईल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन हर समय बच्चों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए तैयार रहती है। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा, शोषण और उत्पीड़न से बचाया जा सकता है। इस उपयोगी कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला परियोजना समन्वयक महेश कुमार मांजू ने बताया कि जिले के आदर्श विद्या मंदिर मंडावा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार स्वामी, गोविंद सोनी, मीनू जाखड़, पूनम आलड़िया, पूजा जानूं, अंजू दूलड़ एवं समस्त विद्यालय स्टाफ इत्यादी उपस्थित रहे। गांधी जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारियों को बाल विवाह से जुड़े खतरों और उसके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उन्हें यह बताया गया कि बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास प्रभावित होता है और इससे कई सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। बाल विवाह के दुष्प्रभावों के अलावा बालश्रम, बाल भिक्षावृति, गुड टच बैड टच इत्यादी के बारे में विस्तार से बताया गया एवं बच्चों के संबंध में संचालित समस्त सरकारी योजनाओं के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। बाल विवाह के संदर्भ में प्राप्त होने वाली सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, उपखंड अधिकारी (बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी), स्थानीय पुलिस 100, बाल कल्याण समिति, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं, स्थानीय ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, स्थानीय ब्लॉक बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्थानीय सरपंच व पार्षद इत्यादि को यथाशीघ्र सूचना दी जाए ताकि बाल विवाह की रोकथाम की समुचित कार्यवाही हो सके। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को साकार बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत झुंझुनूं जिले में समय-समय पर बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं द्वारा राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारियों और उपस्थित अधिकारियों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति