झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर लॉयंस क्लब झुंझुनूं द्वारा चौधरी कानाराम ढाका मेमोरियल संस्थान के आर्थिक सौजन्य से सीकेआरडी मेमोरियल हॉस्पिटल झुंझुनूं में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शिविर ने पधारे हुए सभी लॉयंस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस शिविर में मनोचिकित्सक एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. लालचंद ढाका द्वारा शराब, गांजा एवं भांग के नशे से ग्रसित 22 रोगियों को नशा मुक्ति के लिए परामर्श कर उनको नशा मुक्ति की दवाइयां दी गई। डॉ. लालचंद ढाका द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरमैन डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत, नरेंद्र व्यास, डॉ. बबिता कुमावत, शिविर संयोजक शकुंतला पुरोहित, डॉ. संतोष ढाका, शिवकुमार जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, मनोज सिंह, मुबारिक अली आदि मौजूद थे।
चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति