सामाजिक कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध- सहारण

0
46

चूरू। मंगलवार को चूरू जिला मुख्यालय पर देपालसर रोड़ स्थित मधुर स्पेशल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक हरलाल सहारण, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, बसंत शर्मा, सीपी शर्मा, अभिषेक चोटिया, प्रधानाचार्य शिवराज सिंह, डॉ महेश सहारण, गिरधारी लाल नेहरा, दीनदयाल सैनी, सुनील ढाका आदि अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने विशेष विद्यालय में अध्ययनरत श्रवण बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, लर्निंग किट तथा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर वितरित की। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सामाजिक कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने का काम किया है। एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने दिव्यांगजनों के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय की सचिव अंजू नेहरा ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को श्रवण यंत्र एवं लर्निंग किट मिलने पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान दिनेश कुमार, रामनिवास भुंवाल, लखन सिंह, विजय खेड़ीवाल, नरेन्द्र झोरड़, मनीष जाखड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here