नवलगढ़ । हाल ही में सोनीपत हरियाणा में आयोजित हुई सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन 14 वर्ष प्रतियोगिता में मोहनवाड़ी के लोकेश गुर्जर पुत्र तेजपाल गुर्जर ने मिक्स डबल्स प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 31-20 से, सेमीफाइनल में कुवेत कंट्री को 31-27 एवं फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 31-22 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी प्रतियोगिता के टीम इवेंट में भी लोकेश को रजत पदक मिला है। गौरतलब है कि लोकेश ने इससे पहले मुम्बई ठाणे में आयोजित हुई नेशनल बैडमिंटन 11 वर्ष प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं मुंबई में आयोजित हुई 13 वर्ष बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। लोकेश की इस शानदार उपलब्धता पर मोहनवाड़ी गांव के निवासियों ने लोकेश व कोच नितेश वर्मा को बधाईयां दी
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल