झुंझुनूं प्रगति संस्थान द्वारा सर्वसमाज के 50 वृद्धजनों का किया गया सम्मान

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस) के तत्वावधान में सर्वसमाज के 50 वृद्धजनों का सम्मान समारोह सोमवार को वृद्धजन दिवस के अवसर पर किया गया। इस मौके पर 85 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन्स का कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता दिवस के रूप में कार्यकम हुआ। जिसके प्रायोजक श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं था। कार्यक्रम संयोजक हरिराम महण एवं सह संयोजक शिवचरण पुरोहित के संयोजन में यह कार्यक्रम मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभागार में हुआ। सम्मान समारोह में डॉ. घासीराम वर्मा, परमेश्वरलाल चौमाल, छगनलाल धूपिया, गीलूराम मोदी, राधाकिशन माथुर, दामोदरप्रसाद खेतान, हनुमानप्रसाद खेतान, मंजूर अहमद, इब्राहिम खान, कानसिंह शेखावत, झाबरमल पुजारी सहित कुल 50 वृद्धजन का सम्मान उन्हें अंगवस्त्र, शॉल, साफा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज दादूद्वारा आश्रम बगड़, चंचलनाथजी टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज झुंझुनूं एवं एजाज नबी शाह सज्जादानशीन दरगाह हजरत कमरुद्दीन शाह साहब झुंझुनूं, प्रायोजक खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई एवं सुप्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं झुंझुनूं प्रगति संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा दीपदान के साथ शुरू हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता, अंगवस्त्र, शॉल एवं मोमेंटो भेंटकर किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी द्वारा संस्थान का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संयोजक हरिराम महण ने प्रस्तुत की। अतिथियों द्वारा आशीर्वाद स्वरूप अपने उद्बोधन में संस्थान की ओर से वृद्धजन सम्मान समारोह की मुक्त कंठ से सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इससे पहले सचिव अशोक शर्मा द्वारा धन्यवाद उद्बोधन दिया गया। प्रायोजक खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने अपने उद्बोधन में खेतान ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे सामाजिक सरोकारों के बारे में जानकारी देते हुए झुंझुनूं प्रगति संस्थान का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस नेक कार्य के लिए उन्हें यह शुभ अवसर दिया है। इस अवसर पर झुंझुनूं प्रगति संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, सचिव अशोक शर्मा, कार्यक्रम संयोजक हरिराम महण, शिवचरण पुरोहित, उपाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, कुरड़ाराम धींवा, प्रदीप पाटोदिया, संरक्षक पवन पुजारी, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, नरेंद्र व्यास, शिवकुमार जांगिड़, किशनलाल जांगिड़, कैलाशचंद्र सिंघानिया, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, एडवोकेट नीरज शर्मा, संजय माथुर एवं जुगलकिशोर मोदी सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण शर्मा ने किया

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here