प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दी जन्मदिन की बधाई
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन बुधवार को जयपुर में एसएमएस अस्पताल के सामने स्थित पीसीसी वॉर रूम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं जिले से सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और डोटासरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिलेभर से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी ने जानकारी दी कि इस खास मौके पर कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इनमें पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, महिला जिला अध्यक्ष शंकुतला यादव, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. बलराम गुर्जर, रामावतार सैनी, सिंघाना के निवर्तमान चेयरमैन विजय पांडे, उदयपुरवाटी से केके सैनी, अजय सोमरा, अजय मूंड समेत सभी ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने डोटासरा को फूल-मालाएं पहनाकर और मिठाइयां खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान उत्सव का माहौल रहा और सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती का संदेश भी दिया। इस अवसर पर डोटासरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का यह स्नेह और समर्थन ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल