निशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर आज

0
13


झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर लॉयंस क्लब झुंझुनूं द्वारा चौधरी कानाराम ढाका मेमोरियल संस्थान झुंझुनूं के आर्थिक सहयोग से दो अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सीकेआरडी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुभाष मार्ग इंदिरा नगर झुंझुनूं में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अफीम, पोस्त, डोडा, शराब, गांजा, भांग व हर प्रकार की नशीली दवाओं के सेवन की आदत से ग्रसित रोगी का नशा मुक्ति के लिए जांच एवं जरुरतमंद रोगी को आठ रोज तक भर्ती किया जाएगा। साथ ही मनोसैक्स रोग जैसे नामर्दी, नपुसंकता घात, शीघ्रपतन व अन्य मनोसैक्स के रोगियों का डॉ. लालचंद ढाका मनोचिकित्सक द्वारा निशुल्क परामर्श एवं उपचार किया जाएगा।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here