झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नौरंगराम दयानंद ढूकिया आयुर्वेद संस्थान में बुधवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद विभाग के राजकीय सेवा में चयनित 95 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन संस्था की ओर से उनके कड़ी मेहनत, लगन और सफलता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी अर्जुनदास महाराज केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विहिप, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र स्वामी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया रहे। जिन्होंने चयनित विद्यार्थियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। राजकीय सेवा में चयनित एवं पूर्व में कार्यरत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी अर्जुनदास महाराज ने बताया कि आपको यह सम्मान अच्छे कार्य के लिए दिया गया है आप इससे प्रेरणा ले एवं जीवन में आगे बढ़े। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वामी ने चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकारी सेवा में प्रवेश के बाद भी निरंतर अध्यन एवं अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। संस्थान के सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। संस्था सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मार्गदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध है। आप हमारा गौरव है। संस्थान निदेशक दयानंद सिंह ने अतिथियों का सम्मान व धन्यवाद ज्ञापित किया। एकडेमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने बताया कि आयुर्वेद भारत कि प्राचीन धरोहर है। इस क्षेत्र में उपलब्धिया प्राप्त करना गौरव कि बात है एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में लालचंद ढूकिया, रणजीत ढूकिया, विकास ढूकिया, पीयूष ढूकिया, मधुर ढूकिया, नागरमल तेतरवाल, रामप्रसाद कड़वासरा, शिक्षकगण, अभिभावक, छात्र उपस्थित रहे
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल