अंडर-11 व 13 आयु वर्ग के बालक-बालिका लेंगे भाग, सिंघानिया यूनिवर्सिटी बनी स्पॉन्सर – मुकाबले होंगे झुंझुनूं एकेडमी, विज़्डम सिटी में
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन झुंझुनूं द्वारा योनेक्स-सनराईज राजस्थान स्टेट सब जूनियर (अंडर 11 व 13) आयु वर्ग के बालक बालिका के लिए बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन तीन से आठ अक्टूबर तक झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी में होगा। जानकारी देते हुए झुंझुनूं जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष तथा झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि जूनियर वर्ग में 11 तथा 13 वर्षीय बालक-बालिका जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता विज़्डम सिटी स्थित डीएम मोदी होल के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले भर से बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता को सिंघानिया यूनिवर्सिटी पचेरी बड़ी स्पॉन्सर कर रही है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं एकेडमी स्कूल प्रतिवर्ष जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा क्लस्टर लेवल के विभिन्न खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करा चुकी है तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाओं को तराशने में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर हजारों खिलाड़ियों का जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में चयन भी करा चुकी है।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल