चूरू। सरदारशहर में हुए पूनम हत्याकांड की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग को लेकर सर्वसमाज संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चूरू पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में एसपी जय यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान जांच अधिकारी द्वारा मामले में पक्षपातपूर्ण अनुसंधान किया जा रहा है। समिति का कहना है कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि आरोपी हितेश अकेले इतने कम समय में हत्या कर कपड़े बदलना, हथियार और सबूत छिपाना, तथा सामान बिखेरना जैसे कार्य नहीं कर सकता। इसमें उसके परिवारजनों या अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की संभावना है। समिति ने मांग की है कि हितेश से घटना का नाट्य रूपांतरण (ड्रिल) करवाया जाए और उसके भाई कपिल, ईश्वर, मां चंदा तथा पिता गिरधारीलाल की गतिविधियों की जांच की जाए। समिति ने कॉल डिटेल्स निकालने, घटनास्थल के आसपास उपयोग हुए मोबाइल नंबरों की जांच, मृतका की कॉल डिटेल का विश्लेषण, पांच लाख रुपए दहेज के रूप में दिए जाने की पुष्टि और सभी आरोपियों का नार्काे टेस्ट कराने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, एफएसएल रिपोर्ट शीघ्र मंगवाने और मामले में एक विशेष केस अधिकारी नियुक्त करने की भी अपील की गई। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो संघर्ष समिति अपने आंदोलन को तेज करेगी। इसमें बाजार बंद, शिक्षण संस्थानों का बहिष्कार, जुलूस और आमरण अनशन जैसे विरोध प्रदर्शन शामिल होंगे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल