मंडावा मोड़ झुंझुनूं पर रतेरवाल बीज भंडार का भव्य शुभारंभ आज

0
12

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
किसानों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए 30 सितंबर मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे महर्षि दयानंद गर्ल्स कॉलेज मंडावा मोड़ झुंझुनूं के सामने रतेरवाल बीज भंडार का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इससे पूर्व 22 सितंबर को गुढ़ा रोड झुंझुनूं स्थित रतेरवाल खाद बीज भंडार का शुभारंभ किया गया था। किसानों की आवश्यकता को देखते हुए दूसरे केंद्र की शुरुआत की जा रही है। जहां किसानों को एक ही छत के नीचे उचित दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक, खाद, कीटनाशी, फफूंदनाशी सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध होंगे। रतेरवाल बीज भंडार के प्रोपराइटर धीरज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र लांबा संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद झुंझुनूं, शीशराम जाखड़ उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा और शंकरलाल गठाला क्षेत्रीय प्रबंधक इफको होंगे। विशिष्ट अतिथि सविता सहायक निदेशक कृषि झुंझुनूं और हाईटेक सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन रहेंगे। जबकि स्वागतकर्ता के रूप में रतेरवाल सीड्स चिड़ावा से कृष्ण कुमार शर्मा रहेंगे। शुभारंभ समारोह के दौरान कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, इफको और हाईटेक सीड्स के प्रतिनिधि रबी फसलों की नवीनतम एवं उन्नत कृषि तकनीकों के साथ किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here