झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मोरारका कॉलेज में प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। शिविर के अंतर्गत विविध रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वच्छता तथा नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शिविर का पहला सत्र श्रमदान को समर्पित रहा। जिसके तहत स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई व पौधों की निराई गुड़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। दूसरे सत्र में बौद्धिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिनमें विकसित भारत 2047 थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्वच्छता ही सेवा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए सामाजिक मुद्दों पर अपनी सजगता को उजागर किया। शिविर के अंतिम सत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए नारों और पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया। रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करती रही। इसके पश्चात विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग क्विज में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर इकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार, द्वितीय इकाई प्रभारी डॉ. विकास मील व इकाई तृतीय प्रभारी डॉ. आकांक्षा डूडी ने अभियान के तहत स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की व स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।। इस दौरान रविंद्र, बोनी कुमार, हरिराम व राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।