झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकटवर्ती गांव चारणवास में स्थित हीरामल देव महाराज के मंदिर पर रविवार से दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम हुए। रविवार को आयोजित भजन संध्या में प्रसिद्ध गायकार प्रकाश गुर्जर एंड पार्टी त्रिवेणी धाम द्वारा भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रिझाया गया। हीरामल देव महाराज के गुरु सुमेर कोहली व अन्य भक्तों के द्वारा बाहर से पधारे साधु, संतों व गुरुओं को बाना व माला पहनाकर कर स्वागत किया। दूसरे दिन सोमवार को प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, केसरीपुरा महाराज के गुरु उमेद रावत, गुरु प्रताप गुर्जर, गुरु मेघाराम, गुरु महेंद्र, गुरु मुकेश गुरु बनवारी, गुरु ताराचंद गुर्जर, गुरु श्रीराम समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।