शिवनाथ महाराज की 73वीं पुण्यतिथि पर चंचल नाथ टीले पर आज होगा विशाल भंडारा

0
14

ओमनाथ महाराज के सानिध्य में होगा आयोजन, सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक प्रसादी वितरण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एक अक्टूबर को शिवनाथ महाराज की 73वीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन चंचल नाथ टीले पर पर होगा। टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में व चूरू के पं. सुमित शर्मा आचार्यत्व व मुख्य यजमान नीरज, डिंपल जंगिड़ के द्वारा टीले पर दुर्गा पूजा भी चल रही है। जो अमरनाथ जांगिड़ के सौजन्य से चल रही है। संत विचारनाथ ने बताया कि एक अक्टूबर को टीले के पूर्व पीठाधीश्वर शिवनाथ महाराज की 73वीं पुण्यतिथि पर सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जाएगा जिसमें शेखावाटी के संतों सहित बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here