गौ आवास का नवीनीकरण, किया लोकार्पण

0
13

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री गोपाल गौशाला में गौ-आवास (सेड) का नवीनीकरण गौभक्त दानदाता जगदीशप्रसाद टीबड़ेवाला, रमाकांत, श्रीकांत, बृजेश, महेश, दीपेश एवं हर्षवर्धन टीबड़ेवाला, जगदीश प्रसाद टीबड़ेवाला परमार्थ कोष मुंबई के सौजन्य से करवाया गया। जिसका लोकार्पण दानदाता मुंबई प्रवासी रामाकांत टीबड़ेवाल, रोटरी क्लब मुंबई के गवर्नर डॉ. मनीष मोटवानी, योगेश जसरानी, निमिष ठक्कर एवं आरएसएस विभाग प्रचारक मुकेश द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित गौभक्तों के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर मुंबई प्रवासी रामाकांत टीबड़ेवाल, रोटरी क्लब मुंबई के गवर्नर डॉ. मनीष मोटवानी, योगेश जसरानी, निमिष ठक्कर एवं विभाग प्रचारक मुकेश ने गौशाला परिसर का अवलोकन किया। सभी ने तुलादान कर अपने हाथों से गौमाता को गुड़ खिलाकर गौसेवा की। सभी ने गौशाला सुंदर एवं अद्भुत बताते हुए मुक्त कंठ से व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टा एवं शाफाॅ ओढाकर गौमाता का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया। श्री गोपाल गौशाला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, संजय राणासरिया, नारायणप्रसाद जालान, डॉ. डीएन तुलस्यान, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, संजय टीबड़ा, श्यामसुंदर टीबड़ा, रघुनाथप्रसाद पोद्दार एवं ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर सहित अन्य गोभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here