झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस) के तत्वावधान में सर्वसमाज के लगभग 50 वृद्धजनों का सम्मान समारोह एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के अवसर पर वर्ष 85 या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन्स का होगा। सम्मान समारोह कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता दिवस के रूप में प्रायोजक श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं के सौजन्य से संयोजक हरिराम महण एवं सह संयोजक शिवचरण पुरोहित के संयोजन में होगा। कार्यक्रम मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभागार में अपराह्न 2.30 बजे आयोजित किया जाएगा। झुंझुनूं प्रगति संस्थान के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी एवं सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज दादूद्वारा आश्रम बगड़, चंचलनाथ जी टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज झुंझुनूं एवं एजाज नबी शाह सज्जादानशीन दरगाह हज़रत कमरुद्दीन शाह साहब झुंझुनूं का सानिध्य रहेगा।