झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया की अगुवाई में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर ईडब्ल्यूएस आरक्षण का सरलीकरण करने को लेकर सरकार से मांग की। ज्ञापन में कांग्रेस शासन के समय महिला आरक्षण को लेकर जो विसंगति रखी गई थी कि महिला आरक्षण में शादी के बाद पीहर पक्ष की आय भी जोड़ दी गई थी। इस नियम के कारण बहुत सी महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है। वे ईडब्ल्यूएस आरक्षण से वंचित रह जाती है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान में रोड़ा होने के साथ ही महिलाओं को इसका लाभ मिलने के अधिकार में बाधक बनी हुई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शादीशुदा महिलाओं की आय में पीहर पक्ष की आय जोड़ने वाले प्रावधान को खत्म करने की मांग की गई। इस अवसर पर संगठन महामंत्री वशिष्ठ कुमार शर्मा, कमलकांत शर्मा, रामगोपाल महमिया, डॉ. शशि मोरोलिया, ममता शर्मा, सुभाष शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा चिड़ावा, राजेंद्र झेरलीवाला पिलानी, राकेश शर्मा बग्गड़, अनिल जोशी, योगेंद्र मिश्रा नवलगढ, एडवोकेट नरेश भारद्वाज, गुरूदयाल शर्मा बुहाना आदि उपस्थित रहे।