चंचलनाथ टीले पर दुर्गा पूजा में उमड़े श्रद्धालु

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय चंचलनाथ टीले पर चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव एवं सत्संडी महायज्ञ में हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आयोजन के सातवें दिन टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में व चूरू के पं. सुमित शर्मा के आचार्यत्व मे मुख्य यजमान नीरज—डिंपल जांगिड़ के संयोजन में मां कालरात्रि के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। विचारनाथ महाराज ने बताया कि इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज, एएसपी देवेन्द्र राजावत, डॉ. उम्मेदसिंह, डॉ. संजय कटेवा, डॉ. रविंद्र झाझड़िया, डॉ. एनएस नरूका, अमरनाथ जंगिड़, नागरमल जंगिड़, श्रवण केजड़ीवाल आदि ने पूजा में भाग लिया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here