महाकाली के रात्रि जागरण में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दिव्य ज्योत रही आकर्षण का केंद्र
चूरू। औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ नं. चार स्थित महाकाली धाम सेवा संस्थान का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महाकाली का विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में रतनगढ़ के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य यजमान भक्त पुष्पदत गुप्ता ने सपत्नीक पूजा-अर्चना कर महाकाली की दिव्य ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाकाली की दिव्य ज्योत लेकर अंचल में सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में रतनगढ़ की कपिल शान एण्ड पार्टी ने चौसठ जोगनी रै भवानी मंदिरयै रमजां रै…., बालाजी थानै लाड लडाऊं…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है….., चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….सहित अनेक आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित स्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कमल किशोर शर्मा, तेजपाल गुप्ता, रोहित गुप्ता, रघुवीर सिंह सांखला, राजेंद्र सोनी, विशाल तंवर, राजकुमार महिचा, बंटी महिचा, हार्दिक गुप्ता, सुनील महिचा, महेंद्र, अनिल गौतम आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे। संस्थान के संरक्षक शिव पूजन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।v