जिला शैक्षिक सम्मेलन के दौरान सम्पन्न हुआ निर्वाचन, संगठन की नई कार्यकारिणी गठित
चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) चूरू की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन शुक्रवार को जिले के डाइट परिसर में सम्पन्न हुआ। यह चुनाव संघ के जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन चुनाव पर्यवेक्षक शुशीला कस्वां एवं राकेश कुमार शर्मा की देखरेख में सम्पन्न किया गया। निर्वाचन में शिव कुमार शर्मा को दूसरी बार जिला अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 12 वोटों से पराजित किया।वहीं, जिला मंत्री पद पर मनोज गौड़ ने 1 वोट से जीत दर्ज की।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सैनी ने राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों से जिला महासमिति के सदस्यों को अवगत करवाया।
निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार रही:
सभाध्यक्ष: विकास पारीक
उपसभाध्यक्ष: दशरथ धायल
जिला कोषाध्यक्ष: बिनोद कुमार मीणा
महिला मंत्री: कौशल्या चौधरी
उपाध्यक्ष (पुरुष): प्रभु दयाल सैनी
उपाध्यक्ष (महिला): रेणु सुईवाल
उपाध्यक्ष (माध्यमिक शिक्षा): मनोज जोशी
सचिव: शांति सैनी
अतिरिक्त जिला मंत्री: योगेश कुमार
वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि: दयानंद
संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि: जयप्रकाश नारायण
सेवानिवृत्त शिक्षक प्रतिनिधि: अजीत कुमार
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने सभी संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन हित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर जिला शैक्षणिक सम्मेलन के संयोजक सूर्यप्रकाश शर्मा, संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल जांगिड़, जगदीश जोशी, प्रभु दयाल सैनी, प्रभा पारीक, कौशल्या चौधरी सहित सभी उपशाखाओं के जिला महासमिति के सदस्य उपस्थित रहे।