संघर्ष समिति के प्रयास ला रहे हैं रंग, आयुर्वेद विभाग में नर्सेज की डीपीसी जल्द

0
15

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से लंबे समय से की जा रही विभिन्न मांगों पर अब आयुर्वेद विभाग ने मुहर लगाना शुरू कर दिया है। दस सितंबर को अजमेर निदेशालय के किए गए घेराव के बाद संघर्ष समिति ने विभाग के सामने विभिन्न मांगों का पत्र प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत सभी नवनियुक्त परिवीक्षाधीन नर्सेज कर्मियों को परिवीक्षा काल में वर्दी भत्ता प्रदान करने तथा दिव्यांग कर्मियों को सभी जिलों में 1200 रुपए प्रतिमाह वाहन भत्ता भुगतान किए जाने को लेकर निदेशक डॉ. आनंद शर्मा की ओर आदेश जारी किए जा चुके हैं। प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने बताया कि इसके साथ ही मांग पत्र में शामिल आयुर्वेद नर्सेज की डीपीसी जल्द करवाकर रिक्त पदों की गणना कर‌ नवीन भर्ती के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के संबंध में भी विभाग ने तत्परता दिखाई है और डीपीसी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग से तिथि घोषित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर निदेशालय से राज्य सरकार को भिजवा दिए गए हैं। जिन पर अतिशीघ्र ही सचिवालय में फाइल को स्वीकृत करके डीपीसी संपन्न करवाई जाएगी। प्रदेश संयोजक गिरिराजप्रसाद शर्मा ने बताया कि इससे नर्सेज कर्मियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि बहुत से नर्सिंग कर्मियों को पांच से छह वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद इनको पदोन्नति स्वरूप वरिष्ठ कंपाउंडर बनाकर 4200 ग्रेड पे लागू की जाएगी। जो उनके सेवाकाल में बहुत बड़ा वित्तीय लाभ प्रदान करेगी तथा आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की नवीन भर्ती के लिए रिक्त होने वाले पदों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here