जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पड़िहारा में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन, आमजन की सुनीं समस्याएं, लाभार्थियों को प्रदान किए पट्टे, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति की पड़िहारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया और आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले आमजन को योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी जाए तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समुचित लाभ सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। हम सभी के समन्वित प्रयासों से सरकार की मंशा साकार हो तथा आमजन को बेहतरीन सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक व कामगार वर्ग प्रतिमाह 100 रुपए आंशिक अंशदान जमा करवाकर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 3000 हजार रुपए की पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना प्रत्येक कामगार के लिए अत्यंत उपयोगी है और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली है। शिविर के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मजबूत विभागीय समन्वय से बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि सरकार आपके गांव पहुंची है। इसलिए सभी अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भागीदारी करें तथा योजनाओं का लाभ उठाएं। सरकार की मंशा है कि आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिलें और उन्हें योजनाओं की पूर्ण जानकारी के साथ समुचित लाभ एक ही जगह प्राप्त हो, इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर सुराणा, पूर्व विधायक महर्षि सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने शिविर के दौरान 11 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टे प्रदान किए तथा टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की। ग्रामीणों ने पानी भराव, बिजली, ग्रेवल सड़क निर्माण, बसों के ठहराव आदि सहित समस्याएं बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। एसडीएम मिथलेश ने शिविर की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। इस दौरान तहसीलदार पूजा पारीक, बीडीओ जगदीश व्यास, अर्जुन सिंह फ्रांसा, दीनदयाल पारीक, श्योपाल, जगजीत सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।