झुंझुनूं कलेक्टर को ज्ञापन देकर दी गिरफ्तारी

0
17

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेवदा ने बताया कि भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व मुस्लिम मोर्चा तथा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में देश के 625 जिलों में एक साथ घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण जिला मुख्यालय पर शांति पूर्वक रैली निकालकर एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के लोगों ने गिरफ्तारी दी है। कलेक्टर को उल्लेखित मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने, ओबीसी की जाति आधारित गिनती करके उनकी संख्या के अनुपात में भागीदारी दी जाए एवं सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी, ओबीसी के रिक्त पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाए, धर्म व जाति के आधार पर अन्याय और मुस्लिम समुदाय के साथ मोबलिंचिंग बंद होना चाहिए तथा निजीकरण के विरोध में,एससी एसटी ओबीसी को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा, हरलालसिंह बड़वासी, एडवोकेट रतनलाल तंवर, किरण, सज्जन महरिया, राधेश्याम चिरानिया, संदीप गोठवाल, शेरसिंह महरमपुर, अनुराग भा, विक्रम इंडाली, कृष्ण कुमार, मोहनलाल, आशीष, हरिराम महरिया, बिमला देवी, सरिता, प्रिंस, दलीप, बनवारी रेपस्वाल, सोमकांत, जिज्ञासु, चित्रगुप्त, गौरव, कुणाल, रोहित मीणा, सलीम खान, संजू, गोकुलचंद, सरिता, रुचिका, सुनिता, विक्रम गर्वा, कृष्ण कुमार, गोविंदसिंह कल्याण, बेगपाल मूलनिवासी, सुरेंद्र, रामसिंह गुनगुनावात, विजेंद्र भीमप्रेमी, चरणजीत पालीवाल, बबिता कुमारी, विक्रम, कृष्ण सहित अन्य लोग शामिल रहे। सेवदा ने बताया कि अगर मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो चौथा चरणबद्ध आंदोलन पंद्रह अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here