अंत्योदय के संकल्प को साकार कर रही प्रदेश सरकार : डॉ अरूण चतुर्वेदी

0
83

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी चूरू आए, जसरासर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में लाभार्थियों से किया संवाद, जिला मुख्यालय पर शहरी सेवा शिविर का किया अवलोकन, जीएसटी बचत उत्सव की व्यापारियों को दी जानकारी

चूरू। राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी गुरुवार को चूरू आए और ​चूरू पंचायत समिति की जसरासर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थय, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों का अवलोकन ​करते हुए आमजन को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, ओम सारस्वत, बसंत शर्मा, दौलत तंवर, विक्रम कोटवाद आदि अतिथि मंचस्थ रहे।
इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता की समस्याओं का समाधान किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को स्वामित्व, सुरक्षा और आत्मसम्मान देने का का​म किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा के संकल्प के साथ काम किया है। हमारी सरकार अंत्योदय की भावना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन की समस्याओं को समझते हैं, इसलिए उन्होंने इन शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर घर शौचालय, मुफ्त इलाज, बैंक खाता खोलने एवं समाजिक सुरक्षा प्रदान करना सहित सभी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। अब प्रत्येक व्यक्ति के खाते में योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है।उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन की टीम सराहनीय काम कर रही है। इसी प्रकार आमजन भी इसमें भागीदारी निभाएं और शिविरों का समुचित प्रचार— प्रचार करें ताकि प्रत्येक पात्र व वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।इस दौरान विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इन शिवरों के माध्यम से आमजन को सौगात दी है। अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी जीएसटी दरों में सुधार एवं पुनर्गठन का काम किया है, इससे आम आदमी को बहुत किफायत हुई है और रोजमर्रा की आवश्यकताएं सुलभ हुई हैं। शिविर के दौरान राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, डिस्कॉम आदि विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर आमजन को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखें तथा बिजली के ढीले तारों और जर्जर खंभों आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर निस्तारित करें। इसी के साथ सामाजिक अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांगों व समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में आमजन को समुचित जानकारी दी जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से वृक्षारोपण की जानकारी ली तथा राजस्व अधिकारियों से शिविर के दौरान किए गए नामांतकरण, शुद्धिकरण, पट्टा वितरण सहित राजस्व से जुड़े आवेदनों की जानकारी लेते हुए राजस्व आवेदनों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिथियों ने मनसाराम व सुरेन्द्र कुमार का आपसी सह​मति से बंटवारा, प्रभु व लक्ष्मण सिंह को शुद्धि राजस्व रिकॉर्ड, इशाक खां व इस्लाम खां को पट्टा वितरण, रामकरण व सुरेश कुमार को निक्षय पोषण किट, रघुवीर सिंह, जगदीश सिंह, मंगलाराम व विक्रम सिंह को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी, सुशीला, निर्मला, सुमित्रा व सुगनी देवी को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पॉलिसी, अरविंद सिंह, मुबारक, भरत सिंह व युसुफ खां को 03 केवी सोलर तथा शैफाली व सरिता को फ्रूट किट प्रदान किए। इस मौके पर शिवसिंह, युनूस खान, डूंगरसिंह, यूसुफ खान, शिवराज सिंह, विक्रांत सिंह, तख्त सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

जीएसटी बचत उत्सव की दी जानकारी

इस अवसर पर डॉ चतुर्वेदी ने चूरू जिला मुख्यालय पर सफेद घंटाघर के पास व्यापारियों से भेंट कर जएसटी बचत उत्सव की जानकारी दी। उन्होंने बाजार में व्यापारियों से संवाद किया और जीएसटी दरों के पुनर्गठन व सुधारों के संबंध में अवगत करवाया। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, बसंत शर्मा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, दौलत तंवर, भास्कर शर्मा, नरेन्द्र काछवाल, सीपी शर्मा, दीनदयाल सैनी, गोपाल बालाण, श्रीराम पीपलवा सहित अन्य मौजूद रहे।

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से विकास योजनाओं पर की चर्चा

वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ चतुर्वेदी ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं प्रत्येक लक्षित व्यक्ति तक पहुंचें, यह हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी मिलकर योजनाओं को साकार करें और जरूरतमंदों का संबल दें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार आमजन की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है, इसलिए शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों का समुचित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है तथा शिविरों के डिस्पोजल की रिपोर्ट से सुनिश्चित हो रहा है कि यहां प्रत्येक व्यक्ति को समुचित लाभ दिया जा रहा है।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बैठक के दौरान विभागीय योजनाओं, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति आदि में प्रगति की जानकारी दी।इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

शहरी सेवा शिविर का किया अवलोकन

इसके पश्चात राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और जनसेवा से जुड़ी व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सभी योजनाओं का त्वरित और पारदर्शी लाभ सुनिश्चित किया जाए।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here