स्वयंसेविकाओं ने किया स्वच्छता अभियान और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, प्राचार्या ने सेवा भाव पर दिया प्रेरणादायक संदेश
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रामादेवी पीजी महिला महाविद्यालय नूआं में द्वितीय एक दिवसीय शिविर के तहत एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा, एनएसएस इकाई प्रथम व द्वितीय के प्रभारी एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा ने स्वयंसेविकाओं को यह संदेश दिया कि हमें समाज के लिए सेवा का भाव रखते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। एनएसएस प्रभारी द्वितीय डॉ. नरेश नैण ने कहा कि एनएसएस एकमात्र ऐसा संगठन है। जो समाज को एक साथ जोड़ने के लिए प्रयासरत रहता है। एनएसएस प्रभारी डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की और स्वच्छता से संबंधित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया।