झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी अभियान के तहत भाजपा द्वारा कर सरलीकरण को लेकर आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए झुंझुनूं प्रवास पर आए जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का शहर के परमवीर पीरू सिंह सर्किल पर भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा की अगुवाई में स्वागत अभिनंदन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत का माला, साफा, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, युवा नेता मुरारी सैनी, भाजपा सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्रप्रकाश शुक्ला, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, पार्षद नरेंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, रामनिवास सैनी, दीपक स्वामी, खलील सिलावट, सौरभ पुरोहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।