लेखा संवर्ग के पुनर्गठन, डीपीसी एवं पद स्वीकृति की मांग, 15 दिन में समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी


झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ऊर्जा लेखा कर्मचारी संगठन झुंझुनूं द्वारा अपनी कार्यकारिणी गठन के पश्चात संगठन सदस्यों की मौजूदगी में अपनी सात सूत्री मांगों के संदर्भ में अजमेर डिस्कॉम एमडी के नाम से प्रावैधिक सहायक अधीक्षण अभियंता झुंझुनूं वृत्त को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। संगठन अध्यक्ष शेरसिंह मान ने बताया कि ज्ञापन की प्रमुख मांगों में लेखा संवर्ग के पदों का पुनर्गठन, लेखाधिकारी की सीधी भर्ती बंद करना, समयबद्ध पदोन्नति के लिए तत्काल डीपीसी करना एवं राज्य सरकार द्वारा नव सृजित वृतों में तत्काल लेखा संवर्ग के नए पदों की स्वीकृत जारी करवाना आदि मांगें प्रमुख है। 15 दिवस में मांगें नहीं मानने पर लेखा संवर्ग द्वारा डिस्कॉम स्तर पर आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर संगठन संरक्षक रतन जोशी, सचिव पंकज शर्मा, कुरड़ाराम, अमर मीणा, ऋचा झुरिया, सुनिता कुमावत, रीना चौधरी, जयप्रकाश सैनी, जगदीश पारीक, अभिषेक शर्मा, इमरान खान, मुकेश सैनी, दौलतराम सहित जिले के सभी लेखा कार्मिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।











