स्वर्गीय नागरमल सैनी की छठीं पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
18

पूर्व सरपंच स्व. नागरमल सैनी की 6वी पुण्यतिथि मनाई, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 217 यूनिट रक्त संग्रहण का दावा

नवलगढ़।कस्बे के सेठवाली ढाणी के पास में दुर्जनपुरा बणी में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर परिसर में रविवार को पूर्व सरपंच स्व. नागरमल सैनी की छठीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नागरमल सैनी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर महेंद्र दास महाराज, सज्जन दास महाराज, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, पूर्व पालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी फूलवाला, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष मक्खनलाल सैनी, डॉ. दयाशंकर जांगिड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे। वहीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं का सम्मान किया। वहीं आयोजकों ने शिविर में 217 यूनिट रक्त संग्रहण का दावा किया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी फूलवाला ने कहा कि रक्तदान जीवन की मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। उसी के चलते हर वर्ष पूर्व सरपंच स्व. नागरमल सैनी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है। वहीं इस दौरान कई वक्ताओं ने पूर्व सरपंच स्व नागरमल सैनी के जीवन परिचय के बारे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. नवल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सैनी, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद सैनी, सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, भारत स्काउट गाइड के पूर्व प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, छोटेलाल नांगलिया, मोहनलाल चूड़ीवाला, सुबोध स्कूल निदेशक सुशील मील, फूलचंद सैनी, पूर्व पार्षद जयप्रकाश सैनी, संजय बसोतिया, अंकित सैनी, सुमित मील, सुनील पूनियां, प्रभुदयाल सैनी, विजेंद्र सैनी, लीलाधर सैनी, शीशपाल, मातूराम सैनी, मोहनलाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, महेंद्र सैनी, श्रीचंद, युवा नेता सीपी सैनी, सुभाष सैनी, मदनपुरी गोस्वामी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जगदीश प्रसाद सैनी व लीलाधर सैनी ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार जताया।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here