झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चंचलनाथ टीले पर हर साल की तरह इस बार भी 22 सितंबर से 26वीं दुर्गा पूजा महोत्सव शतचंडी महायज्ञ चूरू के विद्वान पंडित सुमित शर्मा के आचार्यत्व में 11 पंडितों द्वारा टिले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में व अमरनाथ जांगिड़ के संयोजन में किया जाएगा। जिसके मुख्य यजमान सपत्निक नीरज—डिंपल जांगिड़ होंगे। टीले के संत विचारनाथ महाराज ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं 22 सितंबर को सुबह 9:15 बजे टीले स्थित हनुमान मंदिर से 251 महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 11:15 बजे शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ भगवती दुर्गा, देवी लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान शंकर, गणेश, भैरव, की मूर्तियों स्थापना के बाद महाआरती होगी। नवरात्रों में प्रत्येक रात्रि 8:15 पर महाआरती व संत विचारनाथ महाराज द्वारा ओमनाथ महाराज के सानिध्य में 10:15 बजे से रात्रि जागरण होगा। एकअक्टूबर को मुख्य यजमान नीरज जांगिड़ परिवार द्वारा 1008 शिवनाथ महाराज की 73वीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन सुबह 11 से रात्रि 10 तक किया जाएगा। इस अवसर टीले के आयोजन समिति के उमाशंकर महमिया, दीपक मोदी, सुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, राजकुमार बेरवाल, नारायण किरोड़ीवाल चूरू, भानी गौड़, विमल सैनी, प्रेम सैनी, गणेश सैनी आदि तैयारियों को मूर्त रूप दे रहे है।