जिला सैनी समाज के 23वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 375 प्रतिभाओं का किया सम्मान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अग्रसेन सर्किल स्थित कैलाश केसरी अस्पताल में आयोजित सैनी समाज कल्याण संस्थान के 23वें प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 375 प्रतिभाओं का मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी थे। अध्यक्षता राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया ने की। विशिष्ट अतिथि चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी, नवलगढ़ चेयरमैन राजकुमार सैनी, सैनी समाज अधिकारी कर्मचारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, अतिरिक्त कोषाधिकारी अनूप सैनी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि कक्षा 10वीं,12वीं, स्नातक, स्नात्तकोत्तर के साथ जेईई, बीटेक, एमटेक, आईआईटी एवं सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि विधायक सैनी ने कहा कि समाज को अब जरूरत आईएएस और आईपीएस की है। राजनीति में मजबूती के लिए सरकारी कार्यालयों में समाज के अधिकारियों अति आवश्यक है। विधायक बनने के बाद यह जरूरत हमें महसूस हुई है। विधायक सैनी ने कहा कि प्रतिभाएं समाज का गौरव होती हैं। ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया ने कहा कि संयुक्त परिवार समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है। संयुक्त परिवार बड़े से बड़े संकट से मुकाबला करने में सक्षम रहता है। इसके लिए हमें हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारो का ज्ञान करवाना जरूरी है। बच्चों को पैसा कमाने की मशीन बनाने की बजाए उन्हें सेवा का संकल्प भी करवाना हैं। कार्यक्रम में सरपंच संजय सैनी का राज्य में श्रेष्ठ रहने व स्केच आर्टिस्ट विपुल सैनी का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान पार्षद प्रदीप सैनी, विजय सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, सुरेश सैनी, गुरुकृपा वाले राजेश सैनी, सत्यनारायण सैनी, बाघसिंह तोमर, एडवोकेट संदीप सैनी, फूलचंद सैनी, बलवंत सैनी, उपभोक्ता आयोग सदस्य परमेंद्र सैनी, गौरीशंकर किरोड़ीवाल, संजय सैनी, पूर्णसिंह, नथमल गौड़, दीनदयाल सैनी, सुरेंद्र सिंगोदिया, बाबूलाल सैनी, पूर्व सरपंच मदनलाल सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी बड़ागांव सहित सैंकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे। संचालन मीनाक्षी मुकेश हलकारा, सोनम पंवार, आशीष भवानी शंकर पंवार और दलीप सिंगोदिया ने किया।