झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
किसानों की सुविधा और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को गुढ़ा रोड स्थित रतेरवाल खाद बीज भंडार का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, बीज कंपनियों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि झुंझुनूं राजेंद्र लांबा और उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) झुंझुनूं शीशराम जाखड़, साथ ही सहायक निदेशक कृषि विस्तार झुंझुनूं सविता ने किसानों को कृषि योजनाओं और बीज-खाद खरीदने की सही जानकारी दी। सविता ने किसानों को बिल के साथ बीज और खाद खरीदने की सलाह दी। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर भंडार का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि रतेरवाल सीड्स चिड़ावा के कृष्ण कुमार शर्मा और हाईटेक सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन ने किसानों को नई किस्मों और खेती की आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। सुरजीत ढिल्लन ने हाईटेक बीज सरसों 7701 और 7252 के बारे में बताया, जो कम पानी में अधिक पैदावार देने में सक्षम हैं। कृष्ण कुमार शर्मा ने वेस्टर्न बायो द्वारा विकसित सरसों की किस्में—किंग सूमो गोल्ड, किंग प्रताप और किंग चुटकी—के बारे में जानकारी दी। रतेरवाल बीज भंडार झुंझुनू के प्रो. धीरज शर्मा ने किसानों को जीबी एग्रो के उत्पाद टोटल 21 के उपयोग और फसल की बेहतर बढ़वार के लिए तकनीकी जानकारी दी। इस मोके पर कृषि विभाग के अधिकारियों को हाईटेक सीड का सरसों पैकेट भेंट किया। इस अवसर पर शुभम कालीरावना, दाताराम बड़ागांव, राजेंद्र प्रसाद, पूर्व सरपंच सुनील, सुभाष शर्मा, रोहिताश यादव, अनिल, नंदकिशोर शर्मा, अजय शर्मा, पीयूष, गिरधारी लाम्बा, राजेश पायल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।