डूंडलोद।डूंडलोद विद्यापीठ के तीन खिलाड़ियों का एयर राइफल शूटिंग एवं एक एयर पिस्टल शूटिंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर विद्यापीठ परिसर में सुमन माल पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। एनसीसी अधिकारी सुरेंद्र सिंह बीका ने बताया कि चारों खिलाड़ी 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक डबोक उदयपुर में राज्य स्तरीय एयर राइफल प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं 14 से 17 सितंबर तक झुंझुनूं एकडेमी मे आयोजित हुई प्रतियोगिता में एयर राइफल शूटिंग के 19 वर्षीय छात्र वर्ग में हिमांशु सैनी, छात्रा वर्ग में याना अजाड़ीवाल, 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में पूर्वा राज ने स्वर्ण पदक, वहीं 19 वर्षीय छात्र वर्ग पिस्टल शूटिंग में आयुष सैन ने कांस्य पदक जीते। राज्य स्तरीय चयन होने पर संस्था सचिव मुकेश पारीक, सयुंक्त सचिव सीताराम जीनगर, प्रबंध समिति के हुसैन खान, प्राचार्य एसके शर्मा, कोच रामकरणसिंह, पीटीआई विकास भार्गव, एनसीसी अधिकारी सुरेंद्रसिंह बीका, लेखाधिकारी प्रदीप जोशी, पीआरओ संदीप जोशी, अशोक कुमार, रामावतार सैनी सहित स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।