हर उपभोक्ता को मिले टैक्स में राहत का फायदा — डॉ. अरूण गर्ग

0
47

जीएसटी बचत उत्सव 2025 के तहत सेमीनार आयोजित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
केंद्र की मोदी सरकार ने नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की टैक्स दरों में की गई कटौती को लागू कर दिया है। इस कटौती को जीएसटी बचत उत्सव 2025 के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में झुंझुनूं में लघु उद्योग भारती के संयोजन में रीको एरिया में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें ना केवल विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने, बल्कि चार्टड अकाउंटेंट्स तथा टैक्स कंसलटेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि तथा स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बताया कि सरकार ने जो राहत दी है। उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए हम ना केवल उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे। बल्कि व्यापारियों को भी आश्वस्त कर रहे है कि टैक्स कटौती के बाद उत्पादों की दरें कम करने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होगी। कलेक्टर ने सप्ताहभर के विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान ने बताया कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी व्यापारियों की शंका समाधान के लिए तथा उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। झुंझुनूं में पहले से ही इसके बारे में व्यापारियों को बता दिया गया है। यहां तक जानकारी दे दी गई है कि जो उत्पाद अभी व्यापारियों के पास है। उनकी एमआरपी पर किस तरह नई टैक्स स्लेब के अनुसार डिडेक्शन करके उपभोक्ता को राहत देनी है। जालान ने बताया कि व्यापारियों को टैक्स के अनुसार कम रेट में उत्पाद बेचने पर एक रूपए का भी नुकसान नहीं होगा। साथ ही कम हुआ टैक्स आगे की लाइबलिटी में कैसे एडजस्ट करना है। इन सभी की जानकारी दी गई है। इस मौके पर ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला भी बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीए पवन केडिया ने भी जीएसटी संशोधन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुनील जानूं एवं कुसुम चाहर तथा राज्य कर अधिकारी अरुण गावड़िया भी उपस्थित थे। जिनका भी स्वागत किया गया। संचालन डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। सभी का शब्दों से स्वागत लघु उद्योग भारती अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल ने किया। कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद उद्बोधन विपिन राणासरिया के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष नेमी अग्रवाल, महेश कांया, वर्तमान अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, राजकुमार चौधरी, प्रदीप चाहर, सुरेंद्र केजड़ीवाल, अनिल भोड़कीवाला, विपिन राणासरिया, मुकेश गुप्ता चिड़ावावाला, महेश बिष्ट, पवन कुमावत, सुशील कुमावत, हितेश केजड़ीवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, शशिकांत तुलस्यान, सुनिल तुलस्यान, अतुल गाडिया, शुभम बंसल, अमन बंसल, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, कैलाशचंद्र सिंघानिया, मनोज बंसल, अमित टीबड़ा, सुभाष मित्तल, मुकेश हलवाई, सुरेंद्र केजड़ीवाल, नरेंद्र ढंढारिया, सुरेश हेतमसरिया, गोकुलचंद बंसल सहित अन्य व्यापारी एवं उद्योगपति प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here