राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर मंगलवार को आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए थीम के साथ सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में उक्त समारोह धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने, इसकी वैज्ञानिकता और उपयोगिता को समाज के बीच प्रसारित करने एवं आयुर्वेद को जन जन की चिकित्सा पद्वति के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से उक्त समारोह के लिए 23 सितंबर को निश्चित कर दिया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11.15 बजे उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में समारोहपूर्वक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों व भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें बिजेंद्र सिंह इंद्रपुरा को ग्राम इंद्रपुरा में 50 लाख की लागत से आयुर्वेद औषधालय भवन बनाकर विभाग को सुपुर्द करने पर भामशाह संवर्ग में एवं डॉ. जितेंद्र स्वामी उप निदेशक आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं को अधिकारी संवर्ग में सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम होटल जमुना रिसोर्ट में दोपहर तीन बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें चिकित्सक संवर्ग में डॉ. आदर्श कुमारी भिर्र, डॉ. अरविंद चौरा बड़बर, डॉ. अशोक कुमार सोनी डाबड़ी बलौदा, डॉ. दीपिका भोजासर, डॉ. संगीता सैनी डाबड़ी धीरसिंह, नर्स-कम्पाउडर संवर्ग में नथमल स्वामी बाडलवास, कविता पिलानी, प्रियंका मील बनगोठड़ी, पूनम कुमारी तातीजा, लक्ष्मी मुकुंदगढ़, अन्नू आलड़िया रामपुरा, मंत्रालयिक कार्मिक संवर्ग में सुमन वरिष्ठ सहायक, अजय कुमावत कनिष्ठ सहायक एवं परिचारक संवर्ग में शक्तिसिंह लुटू, मदनसिंह बगड़, कुलदीप कुमार गोवला, कुंदन हुकूमपुरा को विभागीय कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग को प्रदत्त आर्थिक सहयोग के लिए डॉ. मोनिका ढूकिया ढूकिया अस्पताल झुंझुनूं, बिजेंद्रसिंह इंद्रपुरा, गुलाबचंद अग्रवाल पचेरी बड़ी, साजिद दीवान राजस्थान हर्बल प्रालि झुंझुनूं व महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सालय—औषधालयों में आयुर्वेद दिवस का आयोजन करते हुए आगामी एक सप्ताह तक प्रत्येक संस्थान पर एनिमिया रोकथाम, पोषण जन जागरूकता, जरावस्था निवारण एवं वातव्याधि निवारण के लिए विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here