

सूरजगढ़।तहसील के किसानों ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की सही गिरदावरी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। किसान नेता सोमवीर लाम्बा और जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया के नेतृत्व में किसानों ने रविवार को प्रदेश भाजपा महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत से मुलाकात की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग की पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी में अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी के पर्यवेक्षण में सही गिरदावरी करवाने और फसल बीमा कंपनियों के साथ-साथ राजस्थान सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई। इस अवसर पर संतोष अहलावत ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए इस गंभीर मुद्दे को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष उठाकर उचित मुआवजा सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास करूंगी। इस मौके पर रमेश ठेकेदार, मातूराम लोहान, जगदीश लोहान, मुकेश सरपंच बेरला, पूर्व सरपंच चिरंजीलाल, विकास शर्मा लोटिया, जयपाल श्योराण, रतनसिंह चौहान, श्रवण भालोठिया, श्रवण ठेकेदार, राजवीर राव, वेदपाल बिजारणियां, वेदपाल ठोलिया, मंदरूप भगत, हवासिंह राव, सुभाष बिजारणियां, अनिल ठोलियां, रणवीर नाड़ा, अनिल डैला, अमरसिंह पालोता, ओमप्रकाश कासनी, रामानंद कासनी, सुमेर गर्सा, रघुवीर भुडनपुरा, मानाराम भांपकर, सिंह राम राव, महेंद्र सिंह बिजारणियां, शेर सिंह काजला, विनोद शर्मा, ईश्वर सिंह, नवीन कुमार, रणवीर सिंह फरट, जोगेश्वर सिंह गर्सा सहित किसान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।














