झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आम आदमी पार्टी झुंझुनूं जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई। इसमें नव संगठन निर्माण को लेकर तथा सदस्यता जोड़ो अभियान पर चर्चा हुई। साथ ही अगामी नगर निकाय, जिला परिषद, पंचायत समिति, पंचायत और नगर परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी तथा जनता के बुनियादी मुद्दों के प्रति सरकार को काम करने के लिए बाध्य करेंगे। बैठक में कप्तान शुभकरण महला, राजेंद्र मावर, हरपाल जाखड़, लोकपाल कुमावत, सूबेदार रामप्रताप, सहदेव सैनी, जावेद खान, विलास कुमार, जयसिंह सैनी उपस्थित रहे।