प्रांतीय अधिवेशन में झुंझुनूं से पहुंचे सैकड़ो विप्रजन
झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
पुजारियों के द्वितीय प्रांतीय महसंगम में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई जिसमें झुंझुनू से भी काफी संख्या में विप्रजन पहुंचे । कार्यक्रम में गुलझारी लाल शर्मा जिला अध्यक्ष , विनोद शर्मा , रामचंद्र शर्मा , पाटोदा पार्षद लडु् शुक्ला, नन्द लाल स्वामी , गोविन्द जोशी , महेश बसावतिया सहित काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहें । अधिवेशन में रैवासा धाम के पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य ने आरोप लगाया कि सरकार मन्दिरों की आय का उपयोग अन्य धार्मिक स्थलों के विकास में कर रही हैं जबकि सनातन मन्दिरों की उपेक्षा हो रही हैं I यदि इन मांगों पर अमल नही हुआ तो वे आंदोलन की राह भी अपनाएंगे I अधिवेशन में प्रमुखता से सनातन बोर्ड , विप्र कल्याण बोर्ड, पुजारी कल्याण बोर्ड के गठन, मानदेय, प्रोटेक्सन बिल ओर मन्दिर सुविधाओं पर जोर दिया गया ।