14.34 लाख रूपये राशि का डीबीटी के माध्यम से टीबी रोगियों को किया भुगतान
झुंझुनू। अजीत जांगिड़
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचारित टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में चलाएं गए इस विशेष अभियान में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 113 नये निक्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन कर 1066 टीबी रोगियों को अतिरिक्त पोषण सामग्री से लाभाविंत किया गया। साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से जिले के टीबी मरीजों को 14.34 लाख रूपये का एक साथ भुगतान किया गया। अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बसंत विहार यूपीएचसी का निरीक्षण किया। साथ ही यहां उपचारित टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी, उपखंड स्तर पर बीसीएमओ एवं कुछ ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टीबी रोगियों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। अभियान के सफलता को लेकर सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने सभी बीसीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार से टीबी के रोगियों के साथ हमे हर संभव मदद के लिए आगे खड़ा रहना है, जिसकी बदोलत ही जिले में टीबी मुक्त की मुहिम को सफलता मिलेंगी।