सम्मान समारोह में जिले भर की 350 प्रतिभाओं का सम्मान होगा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहीद इंद्रसिंह सैनी स्मारक के पास कैलाश केसरी अस्पताल में 21 सितंबर रविवार को सैनी समाज कल्याण संस्थान का 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मान समारोह में जिले भर की 350 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया की सम्मान समारोह में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सरकारी सेवा में चयनित, उच्च शिक्षा सहित समाजिक कार्यों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रो के 350 आवेदन आ चुके हैं। इसके बावजूद भी संस्थान का प्रयास हैं कि समाज की कोई भी प्रतिभा सम्मान से वंचित ना रहे। संस्थान सरंक्षक राजेंद्र प्रसाद सैनी ने बताया कि सैनी समाज कल्याण संस्थान ने 24 वर्ष पहले इसकी शुरुआत की। पार्षद प्रदीप कुमार सैनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवानराम सैनी होंगे। अध्यक्षता राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, उदयपुरवाटी नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान के राजस्थान अध्यक्ष सुरेश सैनी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार, अतिरिक्त कोषाधिकारी अनूप सैनी होंगे। अतिथि समाज की प्रतिभाओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति-पत्र देंगे। संस्थान दूर दराज से आने वाली प्रतिभाओं को यातायात शुल्क भी देगी।