पात्रता परीक्षा के निर्णय के विरोध में शिक्षकों ने किया विरोध-प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
67

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम चूरू कलेक्टर को दिया ज्ञापन, हजारों शिक्षकों के हितों पर संकट का जताया खतरा

चूरू। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशानुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा चूरू की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। जिलाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि एक सितंबर 2025 को सर्वाेच्च न्यायालय के इस निर्णय से देशभर के लाखों शिक्षकों व राजस्थान के लगभग एक लाख शिक्षकों व बीस लाख परिवार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुये हैं। ज्ञापन में बताया कि ऐसे निर्णय से शिक्षकों की सेवा, सुरक्षा और आजीविका संकट में पड़ सकती है। आपको बता दें कि इस निर्णय में सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य की गई, जिसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की अधिसूचना में लिखित श्रेणियों को अनदेखा किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि न्यायालय का यह निर्णय केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू करते हुए वैध नियमों के अंतर्गत 2010 से पूर्व नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जायें, इसके साथ ही लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने के लिये आवश्यक प्रयास करें। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, संभाग संगठन मंत्री रामेष्वर खीचड़, निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार सैनी, जिला मंत्री गोपालराम जांगिड़, कौशल्या चौधरी, रेणु सुईवाल, चिमनलाल शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, कन्हैयालाल सैनी, जोगेंद्र सिंह, लक्ष्मण दान चारण, वीरेंद्र सिंह राठौड़, चिरंजी लाल सैनी, रश्मि जांगिड़, ज्योति वर्मा, शांति सैनी, तुलसी देवी, अमित शर्मा, राजगढ़ उप शाखा के वासुदेव शर्मा, योगेश छिम्पा, अमित छिम्पा, बीरबल शर्मा, सुजानगढ़ उप शाखा के कमल जाखड़, मनोज शर्मा, रामेष्वर लाल खीचड़, रंजन अत्री, रणजीत सिंह, रामावतार शर्मा, धनराज सिंगोदिया, अभिषेक चौधरी, अब्दुल सत्तार, तारानगर उप शाखा के जयप्रकाश शर्मा, राजेंद्र किरोड़ीवाल, अरविंद भाम्भी, नरसाराम प्रजापत, हुल्लासमल सैनी, नरेंद्र भाटी, महेंद्र कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here