हिन्दी दिवस पर चूरू में साहित्यकार सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का भव्य आयोजन

0
124

जय कुमार रुसवा और राजेन्द्र स्वर्णकार हुए सम्मानित, कवियों ने देर रात तक बांधा समां

चूरू। चूरू। हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय नगर श्री सभागार में हिंदी साहित्य संसद, चूरू की ओर से साहित्यकार सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय और बाहरी कवियों ने देर रात तक अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षाविद् बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार अजय थे। इस अवसर पर साहित्यकार जय कुमार रुसवा कोलकाता को रामादेवी-भागीरथ प्रसाद मरदा स्मृति कोष 2025 से व राजेन्द्र स्वर्णकार बीकानेर को जनकवि प्रदीप शर्मा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप कवियों को श्रीफल, शॉल, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, पदक व 11000 रुपए प्रदान किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में हुई काव्यगोष्ठी में कवि सुनील खेड़ीवाल, ओम भगताणी, इमरान अहमद, अनिल रजनी कुमार, मंगल भारती, महेश सैनी, विजय कान्त, अब्दुल मन्नान, इदरीस खत्री राज, बिसाऊ के प्रमोद सिंगाठिया शरबत, सीकर के गणेश शर्मा, पवन कुमार उत्साही, महावीर प्रसाद शर्मा, शौकीन, रामचंद्र शर्मा, ओमप्रकाश खींखी दिल सीकरी आदि ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। वहीं मुख्य अतिथि कुमार अजय, बनवारी लाल खामोश व सम्मानित हुए कवि जयकुमार रुसवा व राजेन्द्र स्वर्णकार ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में बाबूलाल शर्मा ने सम्मानित साहित्यकारों और आयोजकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देते हुये सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनंत राम सोनी, मदन लाल चोटिया, मंगतूराम चोटिया, पुरूषोत्तम नरड़िया, परमेष्वर जालुका, सुल्तान सिंह कस्वां, विजय कुमार नवहाल, हरीश झकनाडिया, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर, रवीन्द्र माटोलिया, बालकिशन तिवाड़ी, प्रदीप सरोठिया, राजकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. कमल सिंह कोठारी ने किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here