राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है। बल्कि यह हमारे जीवन के मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षक और संवाहक भी है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि भाषा हमारे व्यक्त्तित्व की पहचान होती है। भाषा के माध्यम से ही अपनी पहचान और संस्कृति को संरक्षित रख सकते है। हिंदी विभागाध्यक्ष एवं एनएसएस प्रभारी अंजू सैनी ने छात्राओं को राष्ट्रीय हिंदी दिवस—2025 पर हिंदी राष्ट्रीय एकता और वैश्विक पहचान की ताकत के विषय में बताते हुए दैनिक जीवन में हिंदी भाषा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया। चंचल, ग्रेसी, स्नेहा, नाजिया, तनिष्का, अनिशा, कोमल, जीया, लक्षिता, सिया तथा नंदनी आदि छात्राओं ने भाषण व कविता के माध्य से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पिकेंश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here