झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय भगवानदास जिला अस्पताल झुंझुनूं में संचालित 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यहां दो 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। जिनमें वाहन संख्या आरजे14पीडी7132 (एएलएस) और आरजे14पीडी7046 (बीएलएस) शामिल हैं। निर्देशों के अनुसार, एएलएस एम्बुलेंस का उपयोग केवल वेंटिलेटर पर मरीजों या अति गंभीर रोगियों को जयपुर रैफर करने के लिए किया जाएगा। वहीं, गंभीर लेकिन वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं रखने वाले मरीजों को रेफर करने के लिए बीएलएस एम्बुलेंस का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि दोनों एम्बुलेंस को एक साथ नहीं भेजा जाएगा। केवल विशेष परिस्थितियों में या अन्य स्थानों से एम्बुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में ही दोनों वाहनों को एक साथ जयपुर रैफर के लिए भेजा जाएगा। इन निर्देशों का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में मरीजों को समय पर और उचित सुविधा उपलब्ध कराना है।