भाजपा नेता राजेश दहिया ने उठाई युवाओं के हितों में मांग

0
9

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड नई भर्ती की घोषणा करने की मांग

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद विभाग में आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड भर्ती की मांग कर रहे युवाओं के समर्थन में झुंझुनूं से भाजपा नेता राजेश दहिया भी आए हैं। चिड़ावा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया ने राजस्थान सरकार की युवाओं की हितैषी पहल रोजगार मेले की सराहना करते हुए इसमें आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर आयुष बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री व आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को मांग पत्र लिखा है। भाजपा नेता दहिया ने भेजे गए पत्र में बताया कि लंबे समय से मांग कर रहे और भर्ती की उम्मीद लगाएं बैठे हजारों आयुष बेरोजगारों को आगामी रोजगार मेले में आयुष विभाग (आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी) में आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती विज्ञापन जारी करवाने की कृपा करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आयुष विभाग (आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी) में विभाग में पदोन्नति से जो नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के पद रिक्त हो चुके है। साथ ही ऐसे औषधालय है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है और वहां आयुष नर्सेज के पद रिक्त चल रहे है। उनको देखते हुए राज्य सरकार की बेरोजगार युवाओं की हितैषी पहल आगामी रोजगार मेले में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वित्त वर्ष 2025-26 में एक लाख 25 हजार सरकारी भर्ती निकालने के लिए की गई घोषणा में आयुष नर्स कम्पाउंडर जूनियर ग्रेड के रिक्त पदों को भी शामिल करवाते हुए अविलंब नई भर्ती का विज्ञापन जारी करें। जिससे कई वर्षों से बेरोजगार बैठे हजारों डिप्लोमाधारी पंजीकृत बेरोजगार आयुष नर्सेज को राहत मिल सके। भाजपा नेता दहिया ने बताया कि भाजपा सरकार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को लेकर गंभीर है और प्रत्येक व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाने में प्रयासरत हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here