प्रतिभा सम्मान में अब तक 255 आवेदन पंजीकृत हुए

0
41

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सैनी समाज कल्याण संस्थान द्वारा 21 सितंबर रविवार को कैलाश केसरी अस्पताल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए अब तक समाज की 255 प्रतिभाओं के आवेदन पंजीकृत हो चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया दो रोज और जारी रहेगी। फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले अथिति भवन में संस्थान सदस्यों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि समारोह के अतिथियों पर विचार विमर्श हुआ। जिले में सैनी समाज के हर वर्ष होने वाले इस सबसे बड़े प्रतिभा सम्मान समारोह की सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रतिभाओं के मोमेंटो और प्रमाण पत्रों पर मंथन किया गया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी, राजेंद्रप्रसाद सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, सुरेश सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सैनी, पूरणसिंह सैनी, बाघसिंह तोमर, सत्यनारायण हलकारा, राजेश सैनी, संजय सिंगोदिया, नथमल गौड़, गौरीशंकर किरोड़िवाल, सुरेंद्र सैनी, महावीर सैनी, संतोष सैनी, राजेश बबेरवाल, पवन सुईवाल, रवि राजोरिया, घड़सीराम सैनी सहित संस्थान के सदस्यगण मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here