बलवंतपुरा । डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में शनिवार को अध्यापिका सुजाता रानी के नेतृत्व में विश्व प्राथमिक उपचार दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को प्राथमिक उपचार की महत्ता बताना था। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया और विभिन्न प्रकार की आपातकालीन स्थितियों में मदद करने के तरीके बताए तथा छात्राओं ने सीखा कि छोटी-मोटी चोट लगने पर तुरंत क्या करना चाहिए। जलने की स्थिति तथा व्यक्ति के आग लग जाए तो क्या करना चाहिए। विश्व प्राथमिक उपचार दिवस के अवसर पर आग लगने पर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कैसे किया जाता है यह भी छात्राओं को सिखाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि यदि हम सही समय पर सही कदम उठाएं तो किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है और बड़ी परेशान को टाला जा सकता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित था।