नगर परिषद झुंझुनूं के न्याय मित्र गुप्ता ने माननीय न्यायालय को अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए, हाल ही में नगर के निरीक्षण करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माननीय लोक अदालत द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं के लिए नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता द्वारा हाल ही में नगर झुंझुनूं का निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया गया। इसके पश्चात माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए गए हैं। न्याय मित्र गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया है कि उनके द्वारा गत तीन सितंबर को नगर परिषद झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न समस्याएं सामने पाई गई थी। नगर परिषद के वार्डों के अंदर स्वच्छता का अभाव है। साथ ही जगह-जगह गंदगी फैल रही है। जिससे आमजन में भारी नाराजगी है। इसके लिए सुझाव है कि माॅनिटरिंग की कमी के चलते सुचारू व्यवस्था का अभाव है। जिम्मेदार अधिकारियों को पाबंद किया जाए और सफाई व्यवस्था में और अधिक गतिशीलता लाई जाए। जिसको लेकर वर्तमान में कार्य को गति दी गई। शहर की सड़कों पर भारी संख्या में गौमाता घूम रही है। जिससे न केवल गंदगी फैल रही अपितु प्लास्टिक की थैलियां खाने से गौमाता मर ही है। मीटिंग के पश्चात निरंतर गायों को सड़कों पर से पड़कर 160 गायों को गौशाला में पहुंचाया गया है तथा यह कार्य निरंतर चल रहा है। इसी प्रकार से गौशाला में गायों को छोड़ने के अभियान को गति देने की आवश्यकता है। शहर में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में जिम्मेदार कर्मचारियों को पाबंद किया जाए। इसको लेकर सभी जमादार कार्य को गति दे रहे हैं। शहर में स्वच्छता का अभाव है साथ ही जगह-जगह गंदगी फैल रही है तथा कचरा संग्रहण का कार्य व्यवस्थित न चलने से आमजन में भारी नाराजगी है। माॅनिटरिंग में सुधार की आवश्यता है तथा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण किया जाए। मीटिंग के पश्चात नगर परिषद में कर्मचारी एवं ठेकेदारों को पाबंद किया कार्य प्रगति पर है। शहर की सड़कों पर कई जगह बडे़-बड़े खड्डे पड़ गए है। जिससे राहगीरो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है तथा जो खड्डे गहरे है उनमें सीसी भरवाई जाए। वे मीटिंग के पश्चात नगर परिषद ने बड़े-बड़े खड्डा को सीसी के माध्यम से भरवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सीवरेज का ओवरफ्लो एवं कनेक्शन नहीं होना तथा काॅमर्शियल एरिए को सीवरेज से जोड़ना आवश्यक है। कार्य को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है। कार्यकारिणी एजेन्सी के द्वारा किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच एवं भुगतान पर रोक लगाई जाए तथा जो भी अधिकारी जिम्मेदार है। उसको भी पाबंद किया जाए। सीवरेज की दैनिक स्थिति पर मीटिंग के बाद ठेकेदार ने मेंटेनेंस का कार्य एवं कनेक्शन का कार्य को गति दी है शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। शहर में काफी संख्या में रोड़ लाईटें बंद पड़ी है जिसको लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर सुझाव दिया गया है कि माॅनिटरिंग को सख्त किया जाए। शिकायतों का निस्तारण 24 घंटों में किया जाए। जिसके लिए चार टीम बनाकर कार्य किया जाए। मीटिंग के पश्चात टीम में लगा दी है व्यवस्था में काफी सुधार हो रहा है। शहर के सभी धार्मिक स्थानों व उनके आस-पास सफाई नहीं होने से दर्शनार्थियों में रोष है। शहर के सभी धार्मिक स्थानों व उनके आस-पास सफाई की तत्काल आवश्यकता है। जिससें आने वाले दर्शनार्थियों को सुकुन मिल सके। मीटिंग के पश्चात जानकारी में आया है कि सभी धार्मिक स्थान के आसपास सफाई का कार्य प्रगति पर है लेकिन न्याय मित्र गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी अभियान से सम्बन्धित अधिकारियों में कार्य के प्रति रूचि नहीं होने से तथा कार्य समय पर नहीं होने से आमजन परेशान हो रहा है। सीवरेज, जानवरों, सफाई व्यवस्था, लाईटें समय पर ठीक नहीं होने से स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए शहर की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना होगा तथा मिटिंग में हुए निर्णय के तहत् नगर परिषद के बाहर एक बोर्ड लगाकर उस पर माॅनिटरिंग कर रहे अधिकारियो के नाम एवं मोबाईल नम्बर लिखा जाए।











