झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के आर्थिक सौजन्य से जिला अंधता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से 16 सितंबर मंगलवार को पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ अशोक सोनी ने बताया कि निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में आए हुए रोगियों की निशुल्क जांच एवं उपचार कर उपलब्ध दवाइयां निशुल्क दी जाएगी एवं मोतियाबिंद वाले चयनित रोगियों को जयपुर ले जाया जाकर संकरा आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन होंगे। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत एवं सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने बताया कि शिविर के संयोजक एमजेएफ लॉयन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार के संयोजन में आयोजित शिविर की तैयारियां क्लब सदस्यों द्वारा की जा रही हैं।