टैगोर पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल-2025 का गठन
सूरजगढ़ । टैगोर पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल-2025 का गठन समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों में नेतृत्व और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। प्राचार्य रणधीर सिंह और उप प्राचार्य बलवान भास्कर ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन सुरेंद्र अहलावत, फाउंडर संतोष अहलावत, मैनेजिंग डायरेक्टर दीक्षा तन्मय अहलावत और तन्मय अहलावत ने की। कार्यक्रम में कोर मैनेजमेंट कमिटी ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बैज और सैश प्रदान कर सम्मानित किया। अथर्व और मोहम्मद साहिल को स्कूल कैप्टन अमन भास्कर और मयंक को वाइस कैप्टन, खुशी रोहिला को स्कूल प्रीफेक्ट नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न हाउसों के लिए नेतृत्वकारी भूमिकाएं सौंपी गई डेफोडिल हाउस में आलेख (लीडर) और लावण्या (डिप्टी लीडर), कारनेशन हाउस में प्रवेश (लीडर) और आर्यन (डिप्टी लीडर), ट्यूलिप हाउस में नीरज (लीडर) और दिव्या (डिप्टी लीडर) तथा ऑर्किड हाउस में फलक (लीडर) और तायन शेखावत (डिप्टी लीडर)। अकेडमिक कॉर्डिनेटर डॉ. मोनिका दड़िया ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूर्व मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र अहलावत और पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को अनुशासन का पालन करने और इसे स्कूल में प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर दीक्षा तन्मय अहलावत ने सभी उपस्थित लोगों, विद्यार्थियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।